पिछोर से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले भर में बारिश का दौर गुरूवार को जारी रहा।जिले भर में बारिश से मौसम खुशनुमा, तापमान 34 पर पहुंचा। शहर में बुधवार की रात के बाद गुरुवार शाम को बारिश हुई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। बावजूद इसके उमस बरकरार रही और लोगों को पसीने बहाते देखा गया। जिले के बदरवास में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई जबकि मायापुर खनियाधाना पिछोर पोहरी बैराड़ कोलारस सहित नगर में बारिश हुई।