शिवपुरी जिले के पिछोर प्रखंड से अरविन्द सिंह लोधी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मायापुर थाना क्षेत्र के तहत राजापुर रोड पर भूपेन्द्र पुत्र घनश्याम लोधी 28 वर्षीय निवासी दहौरा थाना ईसागढ़, जिला अशोकनगर में एक मैजिक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस को की शिकायत में भूपेन्द्र ने बताया कि वह किसी काम से मायापुर आया हुआ था और काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था, तभी राजापुर रोड पर एक मैजिक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसमें पीछे से टक्कर मार दी और मैजिक गाड़ी घटना के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में मैजिक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।