पिछोर से दिनेश लोधी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पुराने पौधे लगे नहीं, नए पौधे लगाने की तैयारी। शिवपुरी जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली पिछोर जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम-पंचायतो में इस वर्ष बारिश में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण करने की तैयारी में है।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारिश के मौसम में लगभग पचास हजार दो सौ पचीस पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधा रोपण करने की रूप-रेखा की तैयारी कर ली गयी है। इस बार जनपद पंचायत पिछोर के 75 पंचायत-ग्रामो के कूल 121 राजस्व गाँवो में मनरेगा के तहत पौधा रोपण किया जायेगा।