गांव-कमालपुर, तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिवपुरी जिले में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु 45 सर्वे दल गठित किए गए है। जो जून माह से लार्वा सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जिले के सभी विकासखंड स्तर पर एपिडेमिक-कॉम्बेट टीमें गठित की गई है। जो बीमारी होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगी और जिला स्तर पर तत्काल सूचना भी देंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ग्राम स्तर पर ग्राम तदर्थ समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर विकासखंड स्तर को जोड़ेगी। जिससे मौसमी बीमारी होने पर त्वरित सूचना एपिडेमिक टीम को प्राप्त हो सकेगी। साथ ही जिले में ओआरएस पैकेट एवं ब्लिचिंग पाउडर तथा पाइथीरियम छिड़काव की भी ग्रामवार उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।