गांव-कमालपुर, तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले की कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों द्वारा किसानों का अनाज खरीदा जाता है और उस अनाज को मंडी में ही टीनशेड के नीचे रख दिया जाता है। नियम के अनुसार व्यापारी ऐसा कर नहीं सकते, लेकिन मंडी प्रबंधन व्यवसायियों के आगे बौना बन जाता है और अक्सर माल मंडी परिसर में ही रखकर बाद में या तो बाहर भेज दिया जाता है या फिर सुविधानुसार व्यवसाई उसे बाद में उठाते हैं, लेकिन यह मनमर्जी कभी कभी भारी भी पड़ जाती है जैसे कि बीते रोज पिछोर कृषि उपज मंडी में टीनशेड के नीचे रखा क्विंटलों माल भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। मंडी की टीनशेड में व्यापारियों द्वारा रखे गए माल में अचानक आग लग गई थी और 70 लाख का नुकसान हो गया।