तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिवपुरी जिले में उल्टी दस्त से बचने के लिए बधाों को अब नियमित टीकाकरण के साथ रोटा वायरस वैक्सीन भी दी जाएगी। रोटा वायरस वैक्सीन बधो को दस्त से सुरक्षा देता है। इसके लिए वैक्सीन 3 खुराक बच्चे के जन्म से 6 सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्ताह की उम्र में दी जाएगी।