मध्य प्रदेश के शिवपुरी से संवाददाता लाला रामपाल जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी कि बिना लाइसेंस की दुकानों में जो खाद्यान पदार्थ मिल रहे हैं उनमे मिलावट की जा रही है जिस से की बीमारियां बढ़ रही हैं। दुकानदारों के पास कोई सबूत नहीं है जिससे की ये पता चले की उनकी दुकान मान्यता प्राप्त है और वहां कोई मिलावटी सामान की बिक्री नहीं की जाती।इन दुकानों में धड़ल्ले से घी में डालडा मिला कर घी के नाम पर डालडा बेचा रहा है और भी कई सामान शुद्ध नहीं बेचे जा रहे यही वजह है की इस खाद्यान पदर्थों का सेवन करने वाले लोग बीमार हो रहे हैं।