अरविन्द सिंह लोधी जी शिवपुरी पिछोरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को नाश्ता एवं थर्ड मील के रूप में अब चना ,लाई ,मूंगफली एवं गुड़ के बने हुए लड्डू प्रदान किये जायेंगे। जिससे बच्चों को पोषक तत्वों के साथ आयरन की भी पूर्ति हो जाएगी। इसकी शुरुआत ललिमा अभियान के तहत होगी।इसमें ना केवल महिलाओं बल्कि किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जाँच होगी साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के भी टिप्स दिए जायेंगे। ललिमा अभियान के तहत 31 मई तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में महिलाओं एवं किशोरियों की रक्त ,हीमोग्लोबिन की जाँच कर उनकी कमी को दूर किया जायेगा। इसके लिए 600 पंचायतों में ललिमा समूहों का गठन भी किया गया है। इन समूहों के द्वारा एएनएम के सहयोग से रक्त परीक्षण एवं टेस्ट से ही हीमोग्लोबिन की जाँच की जाएगी।