राहुल यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रात 10 बजे के बाद बजेगा डीजे तो होगी करवाई।करेला एसडीएम सी वी परशाद ने करेला में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के रात 10 बजे से सुबह छः बजे तक के प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ डीजे पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि शादियों में डीजे बजने की शिकायत अकसर मिलती है ,उसपर उच्तम न्यायालय के निर्देश के पालन में जप्ती कार्यवाई कर संचालन के विरुद्ध केस दर्ज किया जायेगा।एसडीएम ने सभी डीजे संचालकों से कहा है कि नियमों को ध्यान में रख कर ध्वनि वित्कारक यंत्रों का उपयोग करें ,अन्यथा सख्त करवाई की जाएगी।इसके विरोध के लिए शीघ्र ही पुलिस व राजेश अधिकारी की टीम गठित की जाएगी। जो समय समय पर अवलोकन कर कार्यवाई को अंजाम देगी।