छत्तीसग़ढ राज्य से वीरेंदर गन्धर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से बताना चाहते है कि विकलांगों को भी प्यार करने का अधिकार है सामान्य व्यक्ति जिस प्रकार दोस्ती कर सकता है मान सम्मान दे सकता है सामने वाले के मन में प्यार है इसका अनुभव दिला सकता है इसलिए ये व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह अपनी दोस्ती को एक सीमा तक रखें। दो व्यक्तियों के बिच दोंनो के विचार मिलने चाहिए।

छत्तीसग़ढ राज्य से वीरेंदर गन्धर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि सही सोच वाले दोस्तों के साथ हमें रहना चाहिए। जिससे की वह हमारे जीवन में हमारा हरेक चीजों में साथ दे

छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिला से संतोष कुमार कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि वे एक दृष्टिबाधित व्यक्ति है इनका कहना है की इन्हे भी मन करता है सम्बन्ध बनाने का पर इसके लिए जरुरी है की कोई साथी हो। इसलिए पार्टनर बनाने के लिए क्या किया जाय या कौन से उपाय हो सकते है इसके लिए जानकारी दिया जाया।

छत्तीसगढ़ राज्य के रायग़ढ़ से रेशमा का कही अनकही पर कार्यक्रम को सुन कर कहती है कि आज के एपीसोड को सुनी उनके अनुसार उसके साथ जो बर्ताव हो रहा है वह अच्छा है।

छत्तीसगढ़ राज्य से वीरेंद्र गंधर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि कोई भी सच्चा दोस्त दूसरे दोस्त को सही तरीके से समझाए जिससे वह समझ सके। ज्योति के दोस्तों को सही तरीके से समझाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर जिला से सूरदास कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ज्योति के लिए कुछ सुझाव देना चाहते है कि ज्योति के साथ जो हो रहा है वो गलत बात है ऐसे दबाव डालना ये सब गलत बात है। कोई जबरदस्ती दबाव डालने की कोशिश करते है या ब्लैकमेल करते है मदद लेनी चाहिए

छत्तीसगढ़ राज्य से वीरेंद्र गंधर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि आज कल जिस प्रकार से बच्चे अपने आपको शिक्षा की और न ले जाकर फैशन की और ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं यह गलत है। उन्होंने बताया कि माता पिता का फर्ज होता है की अपने बच्चे को संस्कृति के बारे में जानकारियाँ देनी चाहिए। साथ ही बच्चों को भी यह ध्यान देना चाहिए कि वह अपने शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें

छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले से राहुल कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि वह जिस लड़की से प्यार करते हैं। उसके घर वालों को कैसे मनाया जाए

Transcript Unavailable.

छत्तीसगढ़ राज्य से वीरेंद्र गन्धर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि लड़कियों कभी भी लड़को के साथ दोस्ती नहीं करनी चाहिए। उनका कहना है कि जिस तरह से कल्पना के साथ गलत हुआ। उससे लड़कियों को सबक लेनी चाहिए