-अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा--वे भारत की यात्रा के प्रति उत्‍सुक। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा ट्रंप की यात्रा से भारत-अमरीका संबंध और मजबूत होंगे। -कोविड-19 वायरस से ग्रस्‍त वुहान के लिए भारत चिकित्‍सा उपकरणों की खेप और अपने नागरिकों को निकालने के लिए कल अपना सैन्‍य विमान चीन भेजेगा। -राम मंदिर के निर्माण का कार्य आरम्‍भ करने की तारीख निर्धारित करने के लिए श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ स्‍थल न्‍यास की पहली बैठक आज। -किसानों को 22 करोड़ से अधिक मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी। योजना के पांच वर्ष पूरे। -ब्रिटेन ने भारत सहित दुनिया के होनहार और श्रेष्‍ठ लोगों को आकर्षित करने के लिए नई अंक आधारित वीजा प्रणाली के शुभारंभ की घोषणा की। -इंडियन हाई कमीसन ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया रिसेप्शन, 21 फरवरी से शुरू होगा पहला टेस्ट।