एक तरफ दुनिया में कोरोना-वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है तो फ्रांस एक दूसरे वायरस का शिकार हो रहा है।दरअसल फ्रांस में वायरस का इंसानों पर नहीं बल्कि टमाटर पर हमला हुआ है। फ्रांस में टमाटरों की खेती पर वायरस-अटैक होने से पूरी की पूरी फसल नष्ट होने की आशंका है। फ्रांस के कृषि मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सुदूर-पश्चिमी इलाके फिनिस्टर में टमाटर के पौधे एक घातक विषाणु से संक्रमित हो गए हैं. इस संक्रमण की वजह से पूरी फसल नष्ट होने की आशंका है। कृषि मंत्रालय का कहना है कि इन घातक विषाणु के संक्रमण का कोई इलाज नहीं है जिस वजह से टमाटरों के खेतों को पूरी तरह से अलग कर दिया गया है। वहीं अब टमटारों से भरे ग्रीनहाउस भी नष्ट कर दिए जाएंगे। टमाटरों के पौधों पर विषाणु लगने की वजह से टमाटर की खेती करने वाले किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। इस विषाणु के लगने के बाद टमाटर खाने लायक नहीं रह जाते हैं और उन पर बिना रंग वाले धब्बे पड़ जाते हैं। हालांकि इस विषाणु का इंसानों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें