प्रखंड पोटका,जिला पूर्वीसिंहभूम के कोग्दा गाँव से मिथुन कुमार पात्र जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का जो नियम है वो महिला और पुरुष के लिए एक सामान है चूँकि यहाँ पर महिलएं एक स्कूटी में तीन लोग सवारी करती हैं और ट्रैफिक पुलिस उन्हें कुछ नही कहती जबकि पुरुषों पर फाइन लगाया जाता है . अत: महिला और पुरुष दोनों के लिए ट्रैफिक का एक ही नियम होना चाहए .