जिला-जमुई,प्रखंड-सिकंदरा,बिहार से ज्योति कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि वर्तमान में दुनिया के किसी भी कोने में नारी सुरक्षित नहीं है,हमारे समाज में अक्सर महिलाओं के साथ हिंसात्मक ख़बरें आते रहती है ये एक चिंता का विषय है महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को आगे आना होगा,कड़े कानून बनाने होंगे,समाज को भी जागरूक होना होगा हमारा भारत देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है विश्व के सभी देश संयुक्त अधिवेशन बुलाकर इसके खिलाफ कार्रवाई करें विश्व में कई समाज मातृ प्रधान समाज रहा है महिलाओं को शस्कत करने में ऐसे समाज का महत्वपूर्ण भूमिका रही है सरकार कानून बनाकर महिलाओं को सम्मान एवं सुरक्षित माहौल बनाए।