जमशेदपुर से सुन्दर राजन गोप मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी एक सफल कहानी बताते है की 3 माह पूर्व एक दोस्त के द्वारा जनजागृति मोबाइल वाणी का नंबर मिला तो हमेशा इसे सुनता गया और योगदान भी देने लगा लेकिन ठीक से नै बोल पाता था।फिर डेढ़ माह पूर्व एक प्रशिक्षण में जाने के बाद समुदाय मंच क्या है किस तरह का कॉन्टेंट देना चाहिए और किसी मुददे का चयन किस तरह से करना है इसकी जानकारी मिली इसके बाद मेरे अंदर बोलने का डर दूर हो गया और एक अच्छे रिपोटर के रूप में कार्य करने लगा।