जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड पोटका से अजय कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आज हिचुवा ग्राम में देश वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे विभिन्न प्रखंडो के लोग अपने बैलो को लेकर आते है और नचाते है.अत: जिनको भी अपने बैलो को नचाना है वे यहाँ देश वंदना कार्यक्रम में समिल्लित होए.
