धनबाद:बाघमारा से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि इन्होने बैल गाड़ी में कई बार सफर किये है,क्यूंकि इनके घर में बैल गाड़ी था,जिससे वे खेतो से धान लाते थे,खेतो में खाद ले भी जाते थे और इनके बड़े भैया के शादी में बारात भी बैल गाड़ी से गए थे.बैल गाड़ी हर कच्चा से कच्चा सड़क में चलता है,यह बहुत ही आरामदायक एवं सुविधा जनक साधन है।
