Transcript Unavailable.

नावाडीह में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

परंपरागत रीति से मना बरद खुटा पर्व . बोकारो के नावाडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में बरद खुटा पर्व को परम्परागत रूप से मनाया गया। इस पर्व के लिए काड़ा एवं बैल को नहा कर साफ़ सुथरा किया गया इसके बाद सिंघों में सिंदूर दिया गया और धान का शीश बाँध कर बांदर की थाप में नचाया गया। इस अवसर पर भरमारा पंचायत के अंतर्गत रखवा बस्ती में बरद खुटा परतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभ आरम्भ मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने किया

Transcript Unavailable.

जिला स्तरीय एथलेटिक्स में विजेता रही रानी कुमारी का किया गया भव्य स्वागत।

नावाडीह प्रखंड के अंतर्गतउत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ,जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रियंका श्रीवास्तव ने किया।इस प्रदर्शनी में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद ,ऐसे आयोजन से आम लोगों को मिल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन में गलत सूचना अंकित हो जाने से पेंशन भुगतान हो गया था बंद, पेंशन शुरू होने पर जताई प्रसन्नता