शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो ने बुधवार को पोखरिया आने के क्रम में पलामू पंचायत के भण्डार कुदर व बरई पंचायत के कैलास स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान नौ प्राथमिक विद्यालय में ताला बंद रहने के कारण मंत्री ने शिक्षा विभाग को स्कुल के शिक्षक मणिलाल को बर्खास्त करने की मांग की