झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड नवाडीह से जे एम् रंगीला ने जलवायु परिवर्तन के विषय पर दिलीप कुमार से साक्षात्कार लिया। दिलीप कुमार ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया कि जनता की समस्या को मोबाइल वाणी आगे बढ़ाता है। पहले पेड़ पौधे जंगल बहुत था इसलिए बारिश बहुत होती थी किन्तु पिछले कुछ वर्षो में जंगलो की कटाई अत्यधिक की जा रही है इस वजह से बारिश कम हो रही है और देश में सूखा पड़ रहा है। इससे किसानो की रोजी रोजगार बहुत प्रभावित हो रही है क्योंकि किसान पूरी तरह से खेती पर निर्भर रहता है और कम वर्षा की वजह से फसल अच्छी नहीं हो पा रही। इसलिए पेड़ लगाने होंगे। सरकार पेड़ लगवा तो रही है किन्तु पेड़ो की उचित देखभाल नहीं करने से पेड़ भी सुख जाते है। फलदार पेड़ो से फल मिलता है और कुछ पेड़ो से जड़ी बूटी भी मिलती है