बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए पांचवें दिन भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल,कांग्रेस के कुमार जय मंगल सिंह व बसपा से लालचंद महतो सहित आठ प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में इन तीनों के अलावे दिनेश कुमार मुण्डा निर्दलीय, खिरोधर किस्कु निर्दलीय,कालेश्वर रविदास रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अम्बेडकर), बैधनाथ महतो सीपीआई,कैलाश चंद्र महतो निर्दलीय, लालचन्द महतो बहुजन समाज पार्टी से अपना अपना नामांकन पत्र बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। वहीं आज सुनीता टुड्डू निर्दलीय,शंकर घांसी मार्क्सवादी कॉम्युनिस्ट ऑर्डिनेशन कमेटी, सुजीत कुमार वर्णवाल राईट टू रिकॉल पार्टी, बैजनाथ गोराई पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक्स) पार्टी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। इन बातों की जानकारी बेरमो के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने दी। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ रौशन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। नामांकन पत्र बिक्री के समय अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद मौजूद थे। उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। अनुमंडल कार्यालय के गेट पर बैरियर लगाया हुआ था और प्रशासन पूरी तरह तैयार व चुस्त-दुरुस्त था। बेरमो विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के पांचवे दिन चार प्रपत्र के बिक्री के बाद कुल मिलाकर 16 प्रपत्र की बिक्री हुई। कुल मिलाकर नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। उक्त बातों की जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने दी।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।