बेरमो विधानसभा उपचुनाव में यूपीए महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में बुधवार को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के सामने मैदान में चुनावी सभा हुई। सभा में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा झारखंड सरकार के कई मंत्री, विधायक व पूर्व मंत्री उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जो व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाई, उस गड़बड़ी को दुरुस्त कर सूबे में विकास की लंबी लकीर खींचने की तैयारी महागठबंधन कर रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
