झारखण्ड राज्य बोकारो जिला बेरमो से खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि टाईगर फ़ोर्स करेगा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा । टाइगर फ़ोर्स की एक बैठक बीते मंगलवार को स्थानीय तिकुनिया स्थित स्थापित हॉल में किया गया। बैठक में बेरनो बस्ती,तिकुनिया बस्ती सहित आस पास के कई स्थापित ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में सितम्बर माह में तिकुनिया झारखण्ड रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया।