झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के झारीडीह प्रखंड के गायछन्दा पंचायत से सुरेंद्र नाथ महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना निकाला गया। ताकि गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ मिल सके। लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ जरूरत मंद लोगों को ना मिल कर सुख सम्पन्न लोगों को मिल रहा है। जिन लोगों को उज्वला योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ है ,उन्हें घर तक गैस सिलिंडर नहीं पहुँचाया जाता है। गैस के लिए 850 रूपए शुल्क लिया जाता है।जब भी ग्रामीण इसके जायजे के लिए पंचायत स्तर पर जाते हैं, तो उन्हें यह कह कर टाल दिया जाता है कि आपका फॉर्म भर कर जमा कर दिया गया है जल्द ही मिल जाएगा। वर्तमान स्थिति में सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को अपने घरों में सुरक्षित रहने का सन्देश दिए है। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभुकों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर भी दिया जा रहा है और उन्हें खाते में पैसा भी दिया जा रहा है। लेकिन गायछन्दा वासी अभी तक इसके लाभ से कोशों दूर हैं। अतः इसकी जाँच कर जरूरत मंद लाभुक को इसका लाभ दिया जाए।