झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चास प्रखंड से मिथलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चास प्रखंड के अंतर्गत 19 पंचायतों को काट कर पिंड्राजोरा को नए प्रखंड बनाने के लिए बोकारो विधायक श्री विरंचि नारायण ने विधान सभा बजट सत्र में उठाया था।जिसमे चास प्रखंड के क़ुरा,कंसीझारिया,भंडरो,परपोखर,बाबुडीह, पिंड्राजोरा इत्यादि पंचायतों को मिला कर नए प्रखंड का निर्माण किया जाना था। वहीँ जनगणना 2011 के अनुसार लोगों की कुल जन सँख्या एक लाख दो सौ पैंतालीस है।यदि गाँव के लोगों को कोई जरुरी कार्य करना पड़े तो उन्हें चास प्रखंड आने जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है।अतः ग्रामीणों ने जल्द से जल्द प्रखंड बनाने की मांग अधिकारियों से की है।
