झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जरीडीह प्रखंड के उच्च विद्यालय बांडीह के मुख्य द्वार के समीप स्थित नाले का स्लैब टूट गया है। इस कारण यहाँ हर वक्त हादसों की आशंका बनी हुई है। बच्चों को स्कूल आने जाने में यह मार्ग जानलेवा बनी हुई है। इस पर ना स्थानीय जन प्रतिनिधि और ना किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान है। उच्च विद्यालय बांडीह में प्रत्येक वर्ष मेट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाता जाता रहा है।इस वर्ष भी यहाँ परीक्षा केंद्र बनाया गया है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह के अनुसार स्कूल में मेट्रिक के लगभग 450 ,इंटर के 550 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्य द्वार के समीप स्थित नाले का स्लैब टूट जाने को लेकर कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से जन प्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारीयों को अवगत कराया लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। नतीजतन आज भी स्कूल के मुख्य द्वार के समीप स्थित नाले का टुटा स्लैब जानलेवा बना हुआ है।
