झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला पेटरवार प्रखंड से नागेंद्र महतो , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो जिला में वित्त वर्ष 2019-20 में मनरेगा योजना के लाभुकों को पंप सेट नहीं मिला है। जिसके कारण बोकारो जिले के किसानों में मायूसी छाई हुई है। विदित हो कि मनरेगा योजना के तहत लाभुकों को कोड दिया गया है ,उन्हें पानी का पम्प सेट भी देना अनिवार्य है। सूत्रों की माने तो इस मद की 85 प्रतिशत राशि घटा दी गयी है। यदि पम्प सेट के लिए फ़रवरी महीने में इसकी संचिका का अनुमोदन जिले के वरिष्ठ अधिकारी करते हैं तो मात्र 15 प्रतिशत किसानों को ही पम्प सेट उपलब्ध कराया जा सकता है। सूत्र यह भी कहते हैं कि अगर संचिका का अनुमोदन नहीं किया गया तो पम्प सेट की आयी राशि घटा दी जाएगी और जिसके कारण किसानों को लाभ नहीं मिल पायेगा।