झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जरीडीह प्रखंड अंतर्गतगायछन्दा पंचायत के ग्राम तिरु टोला धावा टांड़ में बजरंगबली मंदिर से टेंडराबांध तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जाना था। पर संवेदक द्वारा सड़क को बजरंगबली मंदिर के सामने से टेंडराबांध तक ना बना कर अधूरा ही छोड़ दिया गया। इस विषय पर जब ठेकेदार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सिर्फ 480 फिट लम्बी सड़क बनाने की ही स्वीकृति मिली थी। इससे अधिक कार्य नहीं हो सकता। वहीँ सड़क अधुरा रहने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।