झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से नरेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि तारामारी किसान बाजार स्थित विधुत सबस्टेशन का कार्य लगभग आठ-दस वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। जबकि ग्रामीणों की मांग पर पूर्व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने सयुंक्त रूप से सबस्टेशन के कार्य का शिलन्यास किया था। पर आज तक इसे चालु नहीं किया गया है। विशेष सूत्रों के अनुसार किसान बाजार में ग्रामीणों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि यदि इस कार्य को पुनः गति दे कर चालु नहीं किया गया तो ग्रामीण इस विषय को लेकर आंदोलन करने पर वाध्य हो जाएगी।
