झारखण्ड राज्य के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो ने बताया की नावाडीह आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को विनोदबिहारी स्टेडियम में कि गई। बैठक में डुमरी बिधायक के समक्ष सहयिकाओं ने अपनी समस्या रखी और निदान की दिशा में पहल करने की अपील कि है। विधायक ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है। संघ की अध्यक्ष जानकी देवी ने कहा कि नावाडीह प्रखंड के लगभग 20 आंगनवाणी केंद्र का चापाकल खराब रहने से बहुत परेशानी हो रही है।
