जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों ने किया मतदान, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश समस्तीपुर, 6 नवंबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आज समस्तीपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार एवं उप विकास आयुक्त सुश्री शैलजा पांडेय ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाई। तीनों अधिकारियों ने महिला महाविद्यालय स्थित पिंक मतदान केंद्र संख्या 190 पर मतदान किया। मतदान के उपरांत उन्होंने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि “एक-एक वोट लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है, इसलिए सभी पात्र मतदाता अवश्य मतदान करें।” जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुशवाहा ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, ताकि प्रत्येक मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सके। उन्होंने अपने मतदान के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को भी सशक्त संदेश दिया कि “जब अधिकारी मतदान कर सकते हैं, तो हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने अधिकार का उपयोग अवश्य करे।” उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार एवं उप विकास आयुक्त सुश्री शैलजा पाण्डेय ने भी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान को पर्व की तरह मनाएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
