भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने तिरंगा झंडा दिखाकर जलालपुर गांव से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम रथ को रवाना किया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के जलालपुर गांव से भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने अमर शहीद के केशव के घर से मिट्टी संग्रह कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद स्वतंत्रा सेनानी ब्रज विलास राय, स्वतंत्र सेनानी बांके बिहारी एवं बिशनपुर बेरी गांव के रहने वाले शहीद रमाकांत मिट्टी संग्रह किया गया। कार्यक्रम करने के उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए किया गया है ।यह कार्यक्रम सम्पूर्ण देश स्तर पर किया जा रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस देश स्तर के मिट्टी का संग्रह करवाकर राजपथ का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ " रखा है उसके निकट आजादी के अमृत महोत्स्व के अवसर पर इस मिट्टी से अक्टूबर माह में "अमृत वाटिका"का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह जी,सेवानिवृत सैनिक नरेंद्र राय जी,रवी सिंह जी,मुकेश कुमार,विश्वजीत कुमार,विस्तारक राजेश ओझा,रजनीश पोद्दार,राजकिशोर ठाकुर,मनोज सिंह,दीपक सिंह,अमरजीत कुमार बबल,सुजीत सुमन,समिन्द्र पासवान,संतोष राय,अविनाश यादव आदि उपस्थित थे।