समस्तिपुर जिले के पटोरी शहर में भाजपा नेत्री श्रीमती खुशबू कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देश के पूर्व युवा क्रान्तिकारी शहीद राम फल मंडल की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।वहीं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा के अध्यक्ष भाजपा नेत्री खुशबू कुशवाहा ने संबोधित करते हुए यूवा क्रन्तिकारी शाहिद रामफल मंडल के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि सन 1942 में गांधी के आह्वाहन पर अंग्रेज़ों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का बिहार में काफी प्रभाव था। युवाओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आंदोलन को एक क्रन्तिकारी आंदोलन में जगह-जगह सरकारी दफ्तरों, थानों पर कब्ज़ा कर आजाद घोषित किया गया । शहीद रामफल मंडल भारत छोड़ो आंदोलन के उन्हीं युवा क्रान्तिकारीयों में से एक थे, जिनका जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाज़पट्टी थाने के मधुरापुर गांव में 6 अगस्त 1924 को हुआ था । उनके पिता का नाम गोखुल मंडल, माता का नाम गरबी मंडल एवं पत्नी का नाम जगपतिया देवी था । जिनकी शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गया था ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।