पटोरी ई किसान भवन का ताला दो दिन बाद ठोस आश्वासन के बाद खुला. बताया जाता है कि बुधवार से लगातार दूसरे दिन तक प्रखंड ई किसान भवन में ताला लटका हुआ था। विदित हो कि मधुबनी जिला के कृषि पदाधिकारी के साथ SDO द्वारा पिछले दिनों दुर्व्यवहार किया गया था विरोध में पटोरी ई किसान भवन में कार्यरत सभी कर्मचारी जिसके विरोध में पटोरी के किसान भवन में कार्यक्रम चारी भी हड़ताल पर चले गए थे.ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
