आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान में उपकारा दलसिंहसराय में एड्स जागरूकता सप्ताह एवं संविधान दिवस सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक स्नेहलता ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमें मौलिक अधिकार से पहले मौलिक कर्तव्यों का ज्ञान लेना चाहिए।बिना मौलिक कर्तव्यों के हम मौलिक अधिकार को नहीं समझ सकते।कार्यक्रम का संचालन करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने संविधान की जानकारी देते हुए एच आई वी एड्स के कारण,लक्षण एवं उसके उपचार के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।