पटोरी प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में आनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के किसान भवन परिसर में गेहूं का बीज वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वैसे किसानों को बीज दिया जाता है जो ऑनलाइन आवेदन कर रखे हैं. उन्हें अनुदानित दर पर गेहूं का बीज दिया जाता है.