पटोरी थाना परिसर में 172 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण. चलकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना परिसर में अंचलाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में नो अलग-अलग मामले में जप्त 172 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद आज सोमवार को नौ अलग-अलग मामले में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया है.