विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया में अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक की हत्याकर शव गायब किया गया ग्रामीण एवं परिजनों ने जताई आशंका । विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह बोरिया ढाला से पूरब बांध पर रविवार की सुबह अफरातफरी का माहौल बन गया जब लावारिस अवस्था में एक साइकिल गमछा मोबाइल एवं खून का फव्वारा देखा ग्रामीणों ने बताया कि संभवत किसी की हत्या किया गया हो । इधर महथी उत्तर पंचायत वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय नागेश्वर सहनी के 35 वर्षीय पुत्र बबलू सहनी के परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात्रि से ही बबलू सहनी गायब है रात्रि में फोन पर बात हुई थी बताए थे आ रहे हैं । हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया कि बांध पर खून का फव्वारा बबलू सहनी का है या किसी अन्य का है । इस संबंध में बबलू सहनी की पत्नी बिंदा देवी ने विभूतिपुर थाने में आवेदन दी है और आशंका जाहिर की है बबलू सैनी की हत्या कर निर्मम हत्या कर लाश को बोरे में भरकर घसीटते हुए नदी में फेंक दिया गया है । बिभूतिपुर अंचला अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली है बूढ़ी गंडक में बबलू कुमार की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है । एनडीआरएफ की टीम को मंगा कर रविवार की शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रेस्क्यू का कार्य किया गया परंतु अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू को रुकना पड़ा पुनः सोमवार की सुबह रेस्क्यू का खोजबीन का कार्य आरंभ किया जाएगा ।