समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मुखिया राधेश्याम पासवान के अध्यक्षता में नट बाबा स्थान के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार प्रेमचंद सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभूतिपुर प्रमुख रूपांजलि कुमारी एवं आत्मा अध्यक्ष रामनाथ सिंह थे विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी पूर्व जिला परिषद कृष्ण देव प्रसाद सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी हिमांशु कुमार थे । चौपाल कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक मंडली के प्रभारी उत्तम कुमार ने नाटक के माध्यम से किसानों के बीच बताया कि किस प्रकार आज खेती में रासायनिक खाद का उपयोग सिर्फ घाटे का ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । वक्ताओं ने किसानों से जैविक खाद के उपयोग करने की अपील करते हुए बताया कि जैविक खाद उपयोग से प्राप्त साग सब्जी फल एवं अनाज हमारे सेहत के लिए वरदान है वही रसायनिक खाद की अपेक्षा जैविक खाद का उपयोग हमारी लागत को पूंजी को बहुत कम करती है । मौके पर बीटीएम शशि रंजन एटीएम सत्य प्रकाश एटीएम रूबी हबीबा नोडल एसी मुरारी प्रसाद सिंह ऐसी रतिकांत कुमार आत्मा सदस्य मनोज कुमार किसान सलाहकार नूतन कुमारी किसान सलाहकार मानसिंह मधुकर सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे ।