विभूतिपुर थाना के शाहपुर गांव में दरवाजे पर आकर कुछ लोगों ने बंदूक का प्रदर्शन किया इससे मना करने पर पूरे परिवार को साथ मारपीट करने के साथ जान मारने की धमकी दी इस अवैध आशय की प्राथमिकी घायल सरवन ठाकुर ने दर्ज करा गांव के ही मुन्ना साह के नाम जप किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।