25 अप्रैल 2022 को बेलसंडी डीह चौर में बिजली के सॉर्ट सर्किट से 10 एकर से अधिक गेंहू की फसल जल कर राख हो गया था। आज विभूतीपुर विधायक कॉ अजय कुमार वहाँ के किसानों से मिलकर दुख जताए एवं संबंधित अधिकारी को फोन के माध्यम से बात करके मुआवजा देने का परिक्रिया अविलम्ब पूरा करके किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिए।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।