विभुतीपुर थाना क्षेत्र के खासटभका दक्षिण पंचायत के वार्ड दो बल्हा में करंट से एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला का इलाज जारी है मृतक की पहचान वाला निवासी विजय पासवान की पत्नी मांगू देवी के रूप में की गई है घायल बल्कि ही किशन पासवान की पत्नी कविता देवी बताई गई है दोनों महिला घर से शौच करने के लिए निकली थी उसी क्रम में खेत में गिरे लिखे 440 वोल्टेज की टूटी हुई थी और उसके चपेट में आ गए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।