विभूतिपुर , 12 मार्च 2022 । प्रखंड के नरहन कमेटी के नेतृत्व में दुर्गा स्थान चौक के निकट विभूतिपुर थाना कांड संख्या -82 /022 एवं 84 /022 में निर्दोष शोभाकांत राय , चांदनी देवी और आशीष कुमार के विरुद्ध अनुसूचित जाति उत्पीड़न एवं मारने की नियत से हमला करने का मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ प्रतिरोध सभा में पैक्स अध्यक्ष पर निर्दोष लोगों को तंग करने का आरोप लगाया है ।प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष जांच कर मुकदमा दर्ज करने वाले के विरुद्ध कारवाई की गारंटी करे । अन्यथा भाकपा-माले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का घेराव करने को तैयार है । इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।