कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक किशनपुर टभका समस्तीपुर में वर्कशॉप कार्यक्रम में उमड़ा छात्रों का हुजूम।किशनपुर टभका, बिभूतिपुर, समस्तीपुर में अवस्थित कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक समस्तीपुर में 3D प्रिंटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर एनआईटी पटना के प्राध्यापक डॉ अनुपम आलोक ने शिरकत की।छात्रों से खचाखच भरे सेमिनार हॉल में डॉक्टर आलोक ने अपने व्याख्यान में 3D प्रिंटिंग विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने 3D प्रिंटिंग के भविष्य की संभावना, इसके विकास,उपयोग तथा लाभ इत्यादि पर चर्चा किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।