समस्तीपुर (विभूतिपुर)थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड दो निवासी लखन राय के 30 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार राय की मौत 25 अक्टूबर सोमवार के रात दिल्ली नोएडा में हो गई। जिसका शव बुधवार को 12:00 बजे अपना गांव बेलसंडी तारा पहुंचते ही कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, सरवन बहुत ही गरीब परिवार का व्यक्ति था जो बचपन से ही लगभग 10 वर्ष से दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।