केवटा में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत दलसिंहसराय /समस्तीपुर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में शनिवार को दोपहर करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई l मृत व्यक्ति की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड संख्या 14 निवासी स्वर्गीय भोला राय का पुत्र गंगा विशुन राय (45) के रूप में हुई l मिली जानकारी के अनुसार राम विष्णु राय पशु का चारा काटने के लिए चारा कल के पास गए और चारा काट रहे थे l इसी दौरान उनका मोटर चारा कल में विद्युत धारा प्रवाह हो गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई