भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीबीकेएन प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह को 14 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।इस ज्ञापन पर प्राचार्य महोदय द्वारा तत्काल सात मांगें एससी एसटी के छात्र और सभी जाति के छात्राओं से सत्र 2021-24 में नामांकन पूर्णतः निःशुल्क करने,सीएलसी की राशि ₹50 करने,महाविद्यालय के कर्मचारियों को एक व्यक्ति एक पद करने,महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की स्थापना करने,छात्र छात्राओं का अलग-अलग काउंटर व्यवस्था करने,नैक का मूल्यांकन व एनसीसी की स्थापना करने एवं महाविद्यालय में पीजी की नियमित पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय से अनुशंसा कर पूरा करने का आश्वासन दिया।वहीं बीएड सत्र 2018-20 के लेखा जोखा का जांच करने,परिसर में खेल का मैदान के सौंदर्यीकरण,नियमित साफ-सफाई परिसर व काउंटर पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने,2016 के बाद एससी एसटी के छात्र और सभी जाति के छात्राओं से लिया गया नामांकन शुल्क वापस करने,परिसर में भगत सिंह का स्मारक लगाने एवं महाविद्यालय में कर्मचारी एवं प्रोफेसर की कमी को दूर करने के लिए कुछ समय बाद विश्वविद्यालय के साथ बैठक कर पूरा करने की बात कही।इस प्रतिनिधिमंडल में जिला कमिटी सदस्य वीरेंद्र कुमार छात्र नेता बैजनाथ कुमार,गुलशन कुमार,पारस कुमार,अमर कुमार शामिल थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।