प्रखंड के कई टीकाकरण सेंटर पर टीकाकरण की डोज कम होने के कारण कई केंद्रों पर लोगों ने रविवार को हंगामा मचाया। केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई थी फिर भी 900 लोगों को लगाया गया कोविड 19 का टीका। शिवाजीनगर प्रखंड में तीन टीकाकरण सेंटर का आयोजन किया गया था। जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर, पंचायत भवन डुमरा मोहन एवं परसा पंचायत के मध्य विद्यालय में टीकाकरण को लेकर कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 900 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था एक टीका एक्सप्रेस से भी बल्लीपुर में टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। शिवाजीनगर उच्च विद्यालय केंद्र को 30 भायल, डुमरा मोहन पंचायत भवन को 26 भायल, बोरज मध्य विद्यालय को 26 भाईल एवं टीका एक्सप्रेस को 10 भाईल लहेरी टोल बल्लीपुर के लिए दिया गया। जिसमें डूंगरा मोहन पंचायत भवन पर हंगामे के कारण दो भायल टीका लेकर हंगामा के कारण स्वास्थ्य कर्मी को वापस लौटना पड़ा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण दवा की भाइल बढ़ाने की मांग की है क्योंकि प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वाले लोगों का काफी भीड़ उमर रहा है। कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं टीकाकरण कराने बालों का कतार वध किए जाने को लेकर पुलिस बल की मांग की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के वक्त कुछ महिलाओं के द्वारा अफरा-तफरी का माहौल पैदा किया जाता है इसके लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा।