सीएसपी संचालक लूट कांड में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज सीएसपी लूट कांड की घटना थम नहीं रही क्षेत्र में दहशत में हैं सीएसपी संचालक एवं आम उपभोक्ता मोरवा । ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा तीन मुहानी सड़क के निकट सीएसपी संचालक त्रिपुरारी झा से चार लाख रुपए लूट कांड के विरुद्ध ताजपुर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार बैंक से रुपए निकाल कर जब वह घर लौट रहे थे , तब, राम जानकी ठाकुर वाड़ी से पश्चिम, तीनमुहानी सड़क के निकट दो बाईकों के साथ, पूर्व से घात लगाए हुए हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए उन्हें रोककर बैग लूट लिया। बैग में चार लाख से अधिक रुपए, सीएसपी संचालक दो भाइयों का चेक बुक, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड , मोबाइल तथा बावन हजार रुपए कीमत वाली लैपटॉप सहित बैग लेकर पिस्तौल धारी अपराधी भाग निकले। दो बाइकों पर सवार चार पिस्तौल धारी अपराधियों में तीन अपराधियों ने अपना चेहरा गमछे से बांध रखा था। ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा लूट कांड को अंजाम देने वाले चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।विदित हो कि मोरवा प्रखंड क्षेत्र में सीएसपी लूट कांड की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले छः महीने में हलई ओपी क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट एवं दो सीएसपी संचालक सहित लूट कांड की तीन घटनाएं घट चुकी है। जबकि ताजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले आठ महीनों में चक पहार, सोंगर , आनंदपुर एवं मोरवा सहित लूट कांड की चार घटनाएं घट चुकी हैं। सोंगर पंचायत के सीएसपी संचालक को तो ताजपुर हल ई पथ पर बलुआही पोखरा के निकट अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करते हुए तीन लाख से अधिक रुपए लूट लिए थे।अब तक मोरवा एसबीआई से रुपए निकालकर ले जाने वाले तीन सीएसपी संचालकों के साथ लालू चौक, आनंदपुर एवं अब रामजानकी ठाकुरबाड़ी से पश्चिम सहित तीन लूट कांड की घटनाओं को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दे दिया है। इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बावजूद अधिकांश अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। बीते मंगलवार की शाम सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा हरसिंहपुर मिश्र टोला निवासी त्रिपुरारी झा सी एसपी संचालक से चार लाख से अधिक रुपए लूट लिए जाने की घटना से संपूर्ण क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है। वहीं बैंक से रुपए निकाल कर जाने आने वाले उपभोक्ताओं में दहशत छा गया है।