बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना के रोली पंचायत के वार्ड नंबर 5 से सुशीला कुमार मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि रोली पंचायत के वार्ड नंबर 5 में जब से नलजल धरातल पर उतारा गया है तब से किसी भी कारणवश जलनल योजना नहीं चलता है। एक महीने होने को है अभी तक रोली पंचायत के वार्ड नंबर 5 में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है लोग जैसे तैसे अपनी जीवन का निर्वाह कर रहे है।वार्ड कमिश्नर और वार्ड सचिव लोगों की बात सुन कर अपना पल्ला झाड़ लेते है।राज्य सरकार द्वारा कोई ऐसी सुविधा व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोगों को समय पर जलनल योजना का लाभ और पानी मिल सके ।